काफी डिफ्रन्ट डिजाइन के साथ जल्द ही देखने को मिल सकता है, OnePlus का नया फोन, OnePlus Nord 4 5G को जिसका डिजाइन आपको बहुत पसंद आने वाला है, साथ ही काफी अछे फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा ये फोन जो मार्केट में काफी बेहतरीन फोन होने वाला है OnePlus के सीरीज का।
OnePlus में Nord सीरीज के फोन काफी ज्यादा पोपुलर हैं, जो एक बढ़िया पैकेज लेकर आते हैं। इस सीरीज के हर फोन को आप देख सकते हैं, की इनमें मिलने वाले सभी स्पेसिफिकैशन और फीचर्स काफी तगड़े और भरपूर होते हैं। Nord Series के सभी फोन प्राइस और स्पेसिफिकैशन, साथ साथ ब्रांड वैल्यू भी प्रवाइड करते हैं। वैल्यू फॉर मनी में काफी अच्छा पैकेज आपको देखने को मिल जाता है।
Table of Contents
OnePlus Nord 4 5g Launch Date in India
Nord Series का नया और लैटस्ट स्मार्टफोन जल्द ही देखने को मिलेगा जो इंडिया में लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसके लॉन्च के बारे में कोई भी फिक्स डेट अभी तक कंपनी के तरफ से देखने को नहीं मिल रही है। पर अंदाज यह लगाया जा रहा है की ये फोन तक इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus Nord 4 Design and Build
OnePlus Nord 4 के डिजाइन को OnePlus के बाकी सभी सीरीज के फोन से डिफ्रन्ट बनाया गया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इस फोन के फ्रन्ट में स्क्रीन का डिजाइन लैटस्ट Punch Hole कैमरा के साथ मिनमम बेज़ेल वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। फोन का डिजाइन फ्लैट देखने को मिलता है, वॉल्यूम बटन, पावर बटन, स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट जैसे चीज़े मिलने वाली है। इस फोन के डिजाइन को खास बनाता है , इस फोन के बैक साइड का डिजाइन , जो काफी सिम्पल और प्रीमियम देखने को मिलने वाली है। बॉक्स शैप में दो कैमरा और दो फ्लैश को दिया गया है।
फ्रन्ट में Gorilla Glass, बैक ग्लास और फ्रेम एल्युमिनियम का होने वाला है। तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाला है जिसमें Black, White, Green कलर मिलने वाले हैं। यह फोन IP65, Waterproof and Dustproof होने वाला है।
OnePlus Nord 4 Price in India
इंडिया में OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन का प्राइस को लेकर कोई फिक्स अमाउन्ट सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है, की यह फोन लगभग कितने प्राइस के रेंज में हो सकता है। इस फोन के स्पेक्स और फीचर्स के अनुसार इस फोन का प्राइस लगभग 40k से 50k तक हो सकता है।
OnePlus Nord 4 Display and Camera
इस फोन में 6.74 Inches का Fluid AMOLED पैनल मिलने वाला है जो 1B Colours को प्रडूस कर सकता है। डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1240 x 2772 pixels, 20:9 ratio (~451 ppi density) के साथ मिलने वाला है। 120Hz के साथ डिस्प्ले काफी स्मूद मिलने वाला है। डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा जो कंटेन्ट व्यू इक्स्पीरीअन्स बहुत बढ़िया मिलने वाला है।
You May also Like: Vivo X100 Ultra Launch
फोन के कैमरा में DUAL कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें से प्राइमेरी कैमरा 50 MP का f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF और OIS के साथ मिलने वाला है। सेकन्डेरी कैमरा 8 MP, f/2.2, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm के साथ मिलने वाला है। कैमरा के साइड में डूल फ्लैश लाइट देखने को मिलने वाला है। फीचर्स में HDR, panorama जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
प्राइमेरी कैमरा से विडिओ 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps, तक gyro-EIS के साथ कार सकते हैं। सेल्फ़ी कैमरा 16 MP, f/2.4, 24mm (wide), 1.0µm मिलेगा जिससे 1080p@30fps, gyro-EIS तक विडिओ रिकार्ड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
OnePlus Nord 4 Ram and Storage
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में रैम के लिए दो ऑप्शन देखने को मिल सकते है, जिसमें 12GB और 16GB का ऑप्शन मिलने वाला है, साथ स्टॉरिज के लिए अलग अलग ऑप्शन मिलने वाले है, जिसमें 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM और 512GB 16GB RAM का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। स्टॉरिज टाइप UFS 4.0 होने वाला है, जो काफी फास्ट रीड एण्ड राइट स्पीड मिलने वाली है। स्टॉरिज इक्स्पैन्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
OnePlus Nord 4 Processor
फोन के अच्छे परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) चिपसेट मिलने वाला है, जिसमें Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-X4 & 4×2.6 GHz Cortex-A720 & 3×1.9 GHz Cortex-A520) CPU और Adreno 732 GPU होने वाला है। इस चिपसेट के साथ काफी तगड़ा परफॉरमेंस लिया जा सकता है।
OnePlus Nord 4 Alert Slider
OnePlus के सभी महंगे फोन फोन में Alert Slider मिलता है, जो यूजर के लिए काफी काम आता है। एक तरह से यह OnePlus के ब्रांड में पहचान की तरह काम करती है। OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर (Alert Slider) देखने को मिलने वाला है, जो इस फोन को प्रीमियम बनाता है।
OnePlus Nord 4 Battery and Charging
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, 100W के फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल जाएगी। इस काम्बनैशन में 1 से 100 तक चार्ज करने में लगभग 26 मिनट (Advertised) का समय लगने वाला है। नॉर्मल यूसिज में यह बैटरी 2 से 4 दिन तक का बैकअप दे सकती है।