Realme C65 5G कम बजट में Realme का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है ।

Realme ने लो बजट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है : Realme C65 5G जो की इस बजट में काफी अच्छे फीचर के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया है । 12000 के बजट में Dimensity 6300 5G चिपसेट के साथ 120Hz का डिस्प्ले और 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है ।

bg scaled

Realme C65 5G – NewsTime30

Realme C65 5G Phone Specifications

Build & Design

Realme C6 5G Smartphone by NewsTme30.com

Realme C65 5G फोन के बिल्ड और डिजाइन को लेकर Realme ने काफी बढ़िया और अभी का ट्रेंडिंग डिजाइन देने का प्रयास किया है , यह डिजाइन रेयलमे के प्रीमियम फोन में आता है । फोन का फ्रेम प्लास्टिक का हैया जो काफी अच्छे कुआलिटी का यूस किया गया है । फोन के फ्रन्ट मे डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया गया है । फोन के लेफ्ट साइड मे वॉल्यूम बटन और राइट साइड में पावर लॉक , अन्लाक बटन है जिसमे साइड माउंटेड फिंगर्प्रिन्ट स्कैनर दिया गया है ।

फोन के नीचे साइड में हेड्फोन जैक , माइक , यूएसबी सी चार्जिंग पिन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है । फोन के बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है । बैक साइड में चार राउंडडेड कैमरा डिजाइन दिया गया है लेकिन इसमे कैमरा केवल एक ही दिया गया है , बाकी फ्लैश लाइट और सेन्सर को भी इस राउन्डेड डिजाइन के अंदर इनबिल्ड किया गया है ।

Display & Camera

इस फोन में 6.67 inches का IPS LCD Eye Comfort Display डिस्प्ले मिलता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट प्रवाइड करता है । डिस्प्ले में 500 nits का ब्राइट्नेस्स दिया गया है । (~85.1% screen-to-body ratio) Resolutio 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density) है ।

Rear Camera : – बैक साइड में 50MP का एक AI Camera दिया गया है , Lens: 5P , FOV: 80° और Aperture: f/1.8 के साथ आता है । जो ठीक ठाक पर्फॉर्म करता है । इस फोन के प्राइमेरी कैमरा से Photography :- Photo, Video, Night, Street, Pro, Pano, Portrait, Time-Lapse, Slow Motion, Text Scanner, Hi-Res, Tilt-Shift, Movie, Dual-View Video तक कर सकते हैं , और Video Recordings :

Support 1080P@30fps, 720P@30fps video recording

Support 720P@120fps Slow Motion video recording

Support 1080P@30fps Movie/Time-Lapse video recording

Support 1080P@30fps Dual-View Video video recording

तक सपोर्ट करता है ।

RAM & Storage

रैम और स्टॉरिज के लिए इस फोन में कई अलग अलगऑप्शन मिल जाते हैं : 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM जो एक नॉर्मल यूजर के लिए पर्याप्त हैं ।

Processor & Chipset

ये फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर बेस्ड है । जिसमे इंटरफेस के लिए Realme UI 5.0 दिया गया है । फोन में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 5G Chipset का Octa Core , 2.4 GHz दिया गया है । Mali-G57 MC2 GUP है ।

Battery & Charging

Realme C65 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी नॉन रेमोवेबल बैटरी मिलता है जो आसानी से लगभग 1 से 1.5 दिन तक बैकअप साधारण यूस में दे सकता है । यह फोन 15 वाट का क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है । चार्जिंग के लिए फोन के साथ चार्जर डिब्बे में मिलता है ।

Performance

Realme C65 5G smarthphone - NewsTime30.com

Realme C65 5G Phone का ओवरॉल परफॉरमेंस एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी बेहतर निकालकर देने वाला है , लेकिन गेमिंग के लिए यह फोन थोड़ा कम परफॉरमेंस दे सकता है ।

Other Specs

सभी जरूरी फीचर्स जैसे की : Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass दिए गए हैं ।

Relates

इस फोन के अलावा आने वाले सभी नए फोन के लॉन्च और सभी जानकारी के लिए NewsTime30 को बुकमार्क कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top