Vivo ने भारत में vivo का v30 सीरीज का नया फोन Vivo V30e 5g लॉन्च कर रहा है । इस फोन के लॉन्च की Announcement Vivo के द्वारा पहले ही कर दिया था । इस फोन को मिड प्रीमियम सेगमेंट के अन्डर लॉन्च किया जा रहा है , जो एक फीचर पैक स्मार्टफोन के केटेगरी में आने वाला है ।
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन के फीचर्स Vivo के Mid-Premium स्मार्टफोन के रेंज में होने वाले है । इस फोन को Luxury Design और Colour को हाइलाइट किया गया है , फोन के कैमरा परफॉरमेंस, बैटरी कपैसिटी , और खास कर इसके पतले डिजाइन को काफी बढ़िया से ध्यान दिया गया है । इस फोन का लॉन्च डेट 02 मई 2024 को दोपहर 12 बजे vivo के अफिशल साइट और कुछ E-Commers sites पर लॉन्च होगा । फोन के स्पेसिफिकैशन के कुछ leaks नीचे दिए गए हैं ।
Table of Contents
Vivo V30e 5G Launch Price and Availibility
vivo ने officially कन्फर्म कर दिया है इस फोन के लॉन्च डेट को जो 02 मई 2024 को 12PM पर लॉन्च होगा । इस फोन के प्राइस के लिए एक रेंज है 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक इस फोन का प्राइस हो सकता है ।
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन vivo के अफिशल साइट पर और Amazon की साइट पर लॉन्च होने के साथ सेल पर अवैलबल हो जाएगा । इसके अलावा भी कुछ डिस्काउंट और ऑफर भी मिलेंगे । Pre Order के लिए Vivo की साइट पर
Specifications, Peformance and Features
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन में फीचर काफी अछे मिलने वाले हैं । परफॉरमेंस के लिए फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Chipset चिपसेट दिया गया है । जोकी लगभग 4 लाख के आस – पास Antutu Score निकाल कर दे सकता है । रैम के लिए 8GB का ऑप्शन मिल जाता है । स्टॉरिज के लिए min 256GB का ऑप्शन मिल जाएगा जिसके अलावा Hybrid Sim Slot भी दिया गया है ।
Design, Build and Display
Vivo V30e 5G फोन का डिजाइन काफी स्लिम है जो काफी प्रीमियम क्वालिटी का है । मोबाईल का साइड फ्रेम प्लास्टिक का है जो एक कह सकते हैं के गुड क्वालिटी का आता है , फोन के बैक्साइड के बात करें तो बिल्ड प्लास्टिक का है पर काफी अछि मटीरीअल का यूस किया गया है । फोन के लेफ्ट साइड को पुरा प्लेन रखा गया है , फोन के राइट साइड पे पावर लॉक / अन्लाक बटन दिया है , उसके ऊपर वॉल्यूम कंट्रोल बटन है ।
फोन के ऊपर और नीचे साइड में स्पीकर ग्रिल , चार्जिंग पिन , और माइक दिए गए है । फोन में 6.78 inches (17.22 cm) का Amoled डिस्प्ले 120Hz Refresh rate और 1800 nits ब्राइट्निस के साथ एक अच्छा डिस्प्ले दिया गया है जो 1080 x 2400 px के रेसोल्यूशन के साथ आता है । बिल्ड में Water Resistance IP67 रेटिंग मिल जाता है ।
Camera, Battery and Charging
इस फोन में टोटल 3 कमरा दिए गए है , जिसमे से प्राइमेरी कैमरा 50 MP का जिसमे OIS का सपोर्ट दिया गया है , BACKSIDE में सेकंड कमरा है जो 8MP है । सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो फ्रन्ट में 50MP का सेल्फ़ी कैमरा लगा है । फोन में बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5500mAh की काफी बड़ी बैटरी दिया गया है जो आराम से 1 से 2 दिन तक बैकअप कैजुअल यूसिज में निकाल कर दे सकता है ।
Conclusion
Vivo V30e 5G स्मार्टफोन अन्डर 30k आने वाला एक अच्छा ऑप्शन होगा जो कैमरा ,बैटरी, डिस्प्ले और परफॉरमेंस के लिए फोन लेना पसंद करते हैं । इस फोन के अलावा आगे आने वाले समर्टफोन , अप्कमींग लॉन्च के बारे में पहले से जानने के लिए हमसे जुड़ सकते हैं NewsTime30 साइट के माध्यम से ।