Google Pixel 8A Launch (May 2024) Specifications, price in India HINDI

Google के तरफ से आने वाले Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं , और इंडिया में Google Pixel 8A स्मार्टफोन के लॉन्च की खबर सामने भी आ चुकी हैं। नया पिक्सेल फोन रेलीस हो चुका है जिसके लिए बहुत लोग काफी उत्सुक हैं । इस सीरीज के फोन के लवर्स इंडिया में बहुत जादा हैं। जल्द देखने को मिलेगा गूगल का ये नया स्मार्टफोन GOOGLE PIXEL 8A:

pixel 8a blue
Source: Google

Google Pixel 8A स्मार्टफोन अभी काफी लोगों के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है जो लोग गूगल का फोन लेना पसंद करते हैं। और गूगल के Pixel फोन काफी बढ़िया फोन माने जाते हैं, जो काफी अच्छा यूजर इक्स्पीरीअन्स और परफॉरमेंस निकालकर देते हैं । इस बार Pixel Series के नए फोन Google Pixel 8A में पिछले फोन के मुकाबले बहुत से इम्प्रूव्मन्ट और परफॉरमेंस को और भी तगड़ा किया गया है। NewsTime30 के इस फोस्ट में आपको इस फोन के बारे में सभी हिलाइट फीचर और स्पेसिफिकैशन की जानकारी दिया गया है।

Google Pixel 8A Specifications

Design and Build

Google Pixel 8A समर्टफोन का बिल्ड काफी ज्यादा प्रीमियम मिलने वाला है, जो गूगल के Pixel सीरीज के फोन देखने को मिलता ही है । इस फोन के फ्रन्ट में 6.1 inches का एक प्रीमियम स्क्रीन मिलती है जिसमें पंच हॉल कैमरा देखने को मिलता है । फोन में ऊपर के साइड में सिम्पल प्लेन दिया गया है जिसमें नॉइज़ कैन्सलैशन माइक दिया गया है । और फोन के नीचे साइड में चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, और मिक्रोफोन जैसी स्पेक्स दिया गया है।

Google Pixel 8A green colour. NewsTime30.com
Source: Google

इस फोन के डिजाइन में देखने से सबसे प्रीमियम इस फोन का बैक साइड लगता है, इस फोन के बैक साइड में 2 कैमरा सेटअप पिक्सेल सीरीज के सिग्नचर डिजाइन में देखने को मिलता है। साथ ही कैमरा के बगल में एक फ्लैश लाइट मिल जाती है। फोन के बैक में बाटम साइड में गूगल का लोगों लगा है जो काफी प्रीमियम देखने में फ़ील देता है।

यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा Obsidian, Porcelain, और Bay, Aloe । फोन का फ्रेम मेटल बॉडी से बना हुआ है और बैक प्लास्टिक है, जोकी काफी बढ़िया क्वालिटी का मटीरीअल यूस करके बनाया गया है। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है।

Display and Camera

Google Pixel 8A फोन में 6.1 inches का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसपे Corning Gorilla glass 3 का पर्टेक्शन लगा हुआ मिलता है। डिस्प्ले पैनल 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो (~81.6% screen-to-body ratio) और 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~430 ppi density) रेसोल्यूशन के आता है। Always On Display Feature दिया गया है।

फोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक में डूअल कैमरा सेटअप दिए है जिसमें प्राइमेरी कैमरा 64 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.73″, 0.8µm, dual pixel PDAF, OIS जैसे फीचर के साथ आता है , और दूसरा कैमरा 13 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide), 1.12µm का देखने को मिलेगा। Dual-LED flash, Pixel Shift, Auto-HDR, panorama मिलेंगे । विडिओ रिकॉर्डिंग की के लिए 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, OIS तक का ऑप्शन मिल जाएगा ।

फ्रन्ट में 13 MP, f/2.2, 20mm (ultrawide), 1.12µm का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है जो Auto-HDR, panorama जैसे फीचर को सपोर्ट करता है , सेल्फ़ी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30fps तक कर सकते हैं। इस फोन के प्राइमेरी और सेल्फ़ी कैमरा के रिजल्ट्स काफी बढ़िया देखने को मिलेंगे जो गूगल इस सीरीज के फोन में प्रवाइड करता ही है।

pixel 8a black

RAM and Processor

Google Pixel 8A स्मार्टफोन में रैम के लिए 8GB का ऑप्शन मिलता है और स्टॉरिज के लिए दो ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमे 8GB/128GB वरिएन्ट और 8GB/256GB वरिएन्ट का ऑप्शन मिलने वाला है। स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 मिलता है जो काफी लैटस्ट और हाई स्पीड के साथ ऑपरेट करने के लिए बेस्ट है। स्टॉरिज को इक्स्पैन्ड के लिए ऑप्शन नहीं दिया गया है।

यह फोन लैटस्ट ANDROID 14 OS के साथ गूगल के चिपसेट Google Tensor G3 (4 nm) चिपसेट के साथ आता है। प्रोसेसर CPU Nona-core (1×3.0 GHz Cortex-X3 & 4×2.45 GHz Cortex-A715 & 4×2.15 GHz Cortex-A510) और GPU Immortalis-G715s MC10 लगा है जो काफी बढ़िया साबित होंगे परफॉरमेंस ऑफ पावर बचत करने के लिए।

Battery and Charging

Google Pixel 8A फोन में यूजर इक्स्पीरीअन्स, परफॉरमेंस के साथ साथ और भी काफी चीज़े बहुत बढ़िया देखने को मिलती है लेकिन बैटरी के मामले में इस फोन को थोड़ा कम मान सकते हैं , क्योंकि इस फोन में Li-Po 4492 mAh, non-removable बैटरी मिलती है। हालांकि यह बैटरी देखने में कम जरूर से लगती है पर इस फोन के आप्टमज़ैशन का अच्छा होने के कारण बैकअप काफी बढ़िया निकाल कर दे सकती है। इस फोन से लगभग 1 से 1.5 दिन तक के बैटरी बैकअप का आप उम्मेद कर सकते हैं।

इस फोन में Charging के लिए इस फोन में Wired, PD3.0 तक सपोर्ट दिया गया है , और 7.5W wireless चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

w pixel 8a 1 1

Other Specs and Features

इस फोन में कम्प्लीट पैकेज बढ़िया दिया गया है, साथ ही NFC, Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS, NavIC, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, dual/tri-band (market/region dependent) और ब्लूटूथ 5.3, A2DP, LE जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकैशन भी दिए गए हैं। बाकी गूगल का स्टॉक UI और क्लीन इक्स्पीरीअन्स जरूर से मिलेगा जो इसके बजट के अनुसार भी काफी बढ़िया है।

Conclusion, Price and Availability in India

Google Pixel 8A, इस स्मार्टफोन को लॉन्च May 2024 में किया जाएगा, अभी यह फोन रिलीज किया गया है 14 मई को। इस फोन को लॉन्च होने क बाद आप कई प्लेटफॉर्म से पर्चस कर सकते हैं। अब बात करें इस फोन के प्राइस के बारे में : इस फोन को इंडिया में लगभग 53000 रुपये (Expected) तक लॉन्च किया जाएगा। तो अगर आप एक गूगल पिक्सेल फोन लवर हैं तो, फोन आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकती हैं ।

Disclaimer: हमारे साइट पर पोस्ट के माध्यम से दिए गए जानकारी में गलती भी शामिल हो सकती है , हम यह दावा नहीं कर सकते की इस पोस्ट में दी गई जानकारी 100% सही हो।

इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी अप्कमींग समर्टफोन के अपडेट के लिए NewsTime30 पर देख सकते हैं , और आगे आने वाले सभी समर्टफोन के लिए अपडेटेड रह सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top