Infinix के तरफ से आने वाला GT सीरीज इसके परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए काफी ज्यादा पोपुलर हुआ है। इस सीरीज में Infinix GT 20 Pro काफी तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और पावरफ़ुल फीचर्स को पैक करके लाता है। यह फोन भी इस सीरीज में काफी फेमस होने वाला है इसके स्पेसिफिकैशन और फीचर्स को लेकर और इस फोन के लॉन्च, स्पेक्स और प्राइस को लेकर इनफार्मेशन सामने आया है।इस फोन के इंडिया में लॉन्च को लेकर Expected है की Infinix GT 20 Pro मई 2024 (May, 2024) के लास्ट वीक तक इंडिया में लॉन्च होने वाला है।
infinix के इस स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पाप्यलैरिटी अभी से मिलने लागि है क्योंकि इस सीरीज में जो पिछले वाला फोन लॉन्च हुआ था वो लिमिटेड स्टॉक में ही लॉन्च हुआ था, एक बार स्टॉक खतम होने के बाद दोबारा स्टॉक में देखने को नहीं मिला है। इस फोन के पोपुलर होने का रीज़न इस फोन में दिए गए स्पेसिफिकैशन और फीचर्स है जो इसके प्राइस के अनुसार बहुत बढ़िया वैल्यू प्रवाइड करते हैं। INFINIX GT 20 PRO PRICE IN INDIA और INFINIX GT 20 PRO SPECIFICATION जैसे और भी जानकारी इस फोन के बारे में सभी जानकारी इस पोस्ट में दिए गए हैं।
Table of Contents
Infinix GT 20 Pro Specifications
Design, Look and Build
INFINIX GT20 PRO स्मार्टफोन का डिजाइन, लुक और in Hand फ़ील बहुत ही ज्यादा ऑसम है। इस फोन के डिजाइन को Infinix के इस सीरीज के पिछले स्मार्टफोन के सिम्यलर बनाया गया है। यह फोन देखने मे भी काफी प्रीमियम और गेमिंग फोन के डिजाइन में हैं। हालांकि इस फोन के डिजाइन से ज्यादा खास इसके अंदर का परफॉरमेंस है। फोन में बैक साइड में Triple Camera और Flash Light के साथ सेटअप को बॉक्स डिजाइन में दिया गया है। मेटालिक फिनिश के साथ बैक साइड में Customizable RGB LEDs on the back दिया गया है, जो गमर्स को काफी अट्रैक्ट कर सकते हैं।
फोन IP54, dust and splash resistant के साथ आता है। इस फोन के ऊपर साइड में नॉइज़ कैन्सलैशन माइक, SPEAKER GRILL और नीचे साइड में SPEAKER GRILL, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट , मिक्रोफोन और सिम कार्ड ट्रे दिया गया है, फोन में दो स्पीकर दिए हैं जो Stereo Speakers आपके गेमिंग इक्स्पीरीअन्स को काफी मजेदार बनाएंगे।
Infinix GT20 Pro फोन के फ्रन्ट साइड की बात करें तो इस फोन में 6.78 Inches का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जिसमे पंच हॉल डिजाइन में फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
Display and Camera
इस फोन में 6.78 INCHES का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1B के कलर को प्रडूस कर सकता है। इसका डिस्प्ले काफी स्मूद देखने को मिलेगा क्योंकि इस फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में 1300 nits (peak) ब्राइट्निस मिलता है, विज़बिलिटी बहिया मिलने वाली है। 6.78 inches, 112.7 cm2 के साथ (~91.0% screen-to-body ratio) देखने को मिलेगा। इसके डिस्प्ले के रेसोल्यूशन 1080 x 2436 pixels (~388 ppi density) देखने को मिलने वाली है।
INFINIX GT 20 PRO स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें मेन प्राइमेरी कैमरा 108 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.67″, 0.64µm, AF, OIS के साथ मिलेगा, दूसरा कैमरा 2 MP, (macro), और तीसरा कैमरा 2 MP, (depth) सेन्सर दिया गया है। साथ ही Quad-LED flash, HDR, panorama भी दिया गया है।
प्राइमेरी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग 4K@30/60fps और 1080p@30/60/120/240fps तक कर सकते हैं। बाकी 2 कैमरा Bokeh और Depth सेन्सर हैं जिनमें विडिओ रिकॉर्डिंग नहीं किया जा सकता है। फोन के फ्रन्ट में 32 MP, f/2.2, 22mm (wide) सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जो Dual-LED flash के साथ आता है और सेल्फ़ी कैमरा से 1440p@30fps, 1080p@30/60fps तक की विडिओ रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।
RAM and Storage
इस फोन में मेमोरी के लिए कुछ ऑप्शन मिलते हैं जैसे : 256GB 8GB RAM और 256GB 12GB RAM का जो काफी सफिशन्ट है इस प्राइस और परफॉरमेंस के लिए। फोन के अच्छी स्पीड के लिए स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 दिया गया है जिससे फाइल ट्रांसफर, रीड और राइट स्पीड काफी बढ़िया देखने को मिलेगा।
Processor and Chipset
इस स्मार्टफोन में सबसे खास इस फोन का परफॉरमेंस है जो इसमे लगे चिपसेट और और ओवरॉल स्पेक्स से मिलकर यूजर इक्स्पीरीअन्स को तगड़ा करते हैं। Infinix GT 20 Pro फोन में Mediatek Dimensity 8200 Ultimate (4 nm) चिपसेट देखने को मिल जाएगा जो Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-A78 & 3×3.0 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) CPU और Mali-G610 MC6 GPU के साथ आएगा। इस चिपसेट से बैटरी काफी इफिशन्ट यूस होगा और परफॉरमेंस जबरदस्त देखने को मिलेगा। गमर्स के लिए इस प्रोसेसर के साथ जाना काफी बढ़िया डील होने वाला है।
Battery and Charging
इस फोन में 5000 mAh, non-removable की बैटरी मिलने वाली है जो लगभग 1 से 2 दिन तक का बैकअप आपको नॉर्मल यूसिज में निकालकर दे सकता है। फोन के चार्जिंग के लिए इस फोन में 45W wired, PD3 चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो फोन को फास्ट चार्ज करने वाला है।
Other features
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में लगभग सभी ईसेन्चल फीचर्स और स्पेक्स मिलने वाले हैं जैसे : Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, ब्लूटूथ , GPS, GLONASS, GALILEO, एफ़एम रेडियो , NFC और सेंसोर्स में Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, compass, gyro मिलने वाले हैं।
Android 14, XOS 14 के साथ में आने वाले इस फोन के स्पीकर को काफी बढ़िया दिया गया है जोकी Tuned by JBL , 24-bit/192kHz Hi-Res audio मिलता है। बाकी IP54, dust and splash resistant भी मिलने वाला है।
Infinix GT 20 Pro Price in India
https://www.infinixmobility.com/gt-20-proइस फोन को सबसे खास बनती है इस फोन का प्राइस जो लगभग (Expected) 23,000 इंडियन रुपये में होने वाला है, और इस प्राइस के अनुसार इस फोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स काफी ज्यादा बेहतर और वैल्यू फॉर मनी मिलने वाले हैं। इस फोन के लॉन्च के बाद इस फोन को आप कई साइट पर देख पाएंगे जैसे Amazon और Infinix के अफिशल साइट पर इस फोन के लॉन्च अपडेट को देख सकते है।
इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी नए फोन के लॉन्च, प्राइस, स्पेक्स के बारे में पहले से अपडेट रखने के लिए NewsTime30 को चेक आउट कर सकते हैं।