IQOO Z9X Launch (May 2024) इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देखें और जाने क्या ये फोन आपके लिए है ?

Vivo Brand में IQOO सीरीज काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं , इस सीरीज में एक और नया बेहतरीन फोन आने वाला है: IQOO Z9X . इस सीरीज में काफी बढ़िया फोन देखने को मिलते हैं जो परफॉरमेंस और स्पेसिफिकैशन दोनों मे काफी बेहतरीन देखने को मिलते हैं।

IQOO Z9X SMARTPHONE DETAILS BY NEWSTIME30.COM

VIVO IQOO Z9X स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन होने वाला है जो काफी बढ़िया स्पेसिफिकैशन के साथ लॉन्च होगा । इस फोन का लॉन्च डेट फिक्स नहीं किया गया है लेकिन ये फोन मई 2024 के मन्थ में लॉन्च होगा । इस फोन के बारे में हाइलाइट की-फीचर और स्पेसिफिकैशन इस पोस्ट में दिया गया है , और आप लास्ट तक समझ सकते हैं की क्या ये फोन आपके लिए बजट सेगमेंट में एक अच्छा फोन होगा या नहीं ।

IQOO Z9X Specifications

Design and Build

VIVO IQOO Z9X स्मार्टफोन के बिल्ड और डिजाइन के बारे में बात करें तो इस फोन थोड़ा नया और थोड़ा सिम्यलर है दूसरे बजट फोन के। इस फोन का फ्रेम और बैक साइड प्लास्टिक मटीरीअल से बना हुआ है । 165.7 x 76 x 8 mm (6.52 x 2.99 x 0.31 in) साइज़ का फोन है जिसका वजन 199 g (7.05 oz) के लगभग है। फोन के फ्रन्ट में 6.72 inches का पंच हॉल डिस्पले और कैमरा दिया है।


फोन के बैकसाइड में 2 कैमरा सेटअप और उसके बगल में फ्लैश्लाइट लगा है जिसका डिजाइन आप इमेज में देख सकते हो । बाकी बैकसाइड प्लास्टिक बैक प्लेन डिजाइन में है नीचे IQOO का ब्रांडिंग दिया गया है । इस फोन के ऊपर साइड में नॉइज़ कैन्सलैशन माइक दिया है । इस फोन के नीचे साइड की बात करें तो SPEAKER GRILL मिक्रोफोन और और चार्जिंग पोर्ट जैसी छीजे दिया गया है । राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

Display and Camera

IQOO Z9X फोन में 6.72 inches का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz Refresh rate प्रवाइड कर के यूजर के इक्स्पीरीअन्स को काफी स्मूद बनाता है । डिस्प्ले के रेसोल्यूशन 1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio (~393 ppi density) है। डिस्प्ले की क्वालिटी ठीक ठाक देखने को मिलेगी , डिस्प्ले स्मूद इक्स्पीरीअन्स जरूर से प्रवाइड कर सकती है ।

फोन के कैमरा सेटअप में दो कैमरा दिया गया है 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF प्राइमेरी कैमरा और 2 MP, f/2.4, (depth) का सेन्सर देखने को मिलेगा । साथ ही LED flash, panorama, HDR जैसे फीचर देखने को मिलेंगे । प्राइमेरी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग में 4K, 1080p, gyro-EIS तक का सपोर्ट मिलता है। फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो 8 MP, f/2.1, (wide) सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा जिससे विडिओ आउट्पुट 1080p@30fps तक मिलेगा।

RAM and Storage

IQOO Z9X BLACK

इस फोन में रैम के लिए दो ऑप्शन मिल जाते हैं 8GB और 12GB तक और साथ ही स्टॉरिज के लिए 3 अलग ऑप्शन मिलते हैं जिसके अनुसार रैम और स्टॉरिज का 3 काम्बनैशन बनते हैं : 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM । स्टॉरिज टाइप UFS 2.2 है ।

Processor and Chipset

इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) वाला प्रोसेसर दिया गया है , अब जोकी प्रोसेसर का साइज़ काफी कम है इसलिए पावर खपत कम होगा और बैटरी लंबे समय तक साथ देगी । प्रोसेसर का बेंचमार्क स्कोर NanoReview के अनुसार 559333 के आस पास हो सकता है जो इस फोन के लिए और इस फोन के बजट के लिए काफी बढ़िया मान सकते हैं।

Battery and Charging

IQOO Z9X में 6000 mAh, non-removable बड़ी सी बैटरी मिलती है जिससे 1.5 से 2 दिन का बैकअप आराम से मिल सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है ये फोन 44W wired के वॉरएड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Performance and Features

iqoo

IQOO Z9X SMARTPHONE में लैटस्ट Android 14, जिसपे OriginOS 4 का लैअर मिलता है । Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band और 5.1, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive जैसे फीचर मिलते हैं । इस फोन में NFC का फीचर नहीं मिलता हैं । Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass मिलता है। लाउड्स्पीकर काफी तगड़ा मिलेगा जो 300% BOOSTED VOLUME के साथ बढ़िया आवाज प्रडूस करेगा ।

Conclusion

अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेना पसंद करेंगे जिसमे बढ़िया प्रोसेसर , रैम -स्टॉरिज , बढ़िया डिस्प्ले के साथ साथ बड़ी बैटरी का बैकअप मिलेगा तो आप VIVO के इस IQOO Z9X फोन को लेना प्रीफर कर सकते हैं । काम बजट में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ VIVO IQOO का ब्रांडिंग मिल जाएगा । अगर आप और भी आने वाले लॉन्च होने वाले फोन को देखना और अपडेटेड रहना चाहते हैं तो NewsTime30 पर आगे आने वाले सभी नए फोन के अपडेट और जानकारी पहले ही मिल जाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top