OnePlus के लैटस्ट समर्टफोन OnePlus Nord 4 के इंडिया में लॉन्च होने और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अपडेट और जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है , और कैसा होने वाला है इस फोन का परफॉरमेंस इससे रिलेटेड सभी जानकारी इसी आर्टिकल में दिया गया है ।
intro OnPlus के सीरीज में Nord बहुत ज्यादा फेमस है । OnePlus Nord 4 इस सीरीज का आने वाला लैटस्ट स्मार्टफोन होने वाला है । इस सीरीज में कई फोन पहले ही आ चुके हैं जो काफी ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं , और खासकर OnePlus को पसंद करने वाले लोगों को अपने फीचर्स और परफॉरमेंस से काफी इम्प्रेस करते आए हैं ।
OnePlus Nord 4 Launch and Price in India
OnePlus Nord 4 के लॉन्च डेट को लेकर कोई फिक्स डेट अफिशल OnePlus के तरफ से अनाउन्स नहीं किया गया है लेकिन लॉन्च के महीने को लेकर ये कन्फर्म हैं की ये फोन मई 2024 में लॉन्च होने वाला है , मान सकते हैं की मई के महीने में आखरी Week तक ये फोन लॉन्च हो सकता है।
Table of Contents
इस फोन के स्पेसिफिकैशन के बारे में बहुत सी जानकारी गीकबेन्च के माध्यम से पता चला है , और बहुत सी जानकारी अन्य सोर्स से भी पता चला है । इस फोन के हाइलाइट स्पेसिफिकैशन कुछ इस प्रकार से हैं :-
Display and Camera
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 6.7 Inches का Punch Hole Display ,FHD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1240 x 2772 pixels का रेसोल्यूशन वाला एक AMOLED पैनल डिस्प्ले मिलने वाला है । डिस्प्ले 448 ppi के साथ काफी बढ़िया देखने को मिलेगी । इसके डिस्प्ले में 2000 nits Peak Brightness, e मिलने वाला है , जिससे आउट्डोर में भी काफी बढ़िया विज़बिलिटी देखने को मिलने वाली है ।
फोन के कैमरा सेटअप और सेन्सर काफी सिम्यलर है पिछले वाले OnePlus फोन के मोडेल के साथ । इस फोन में 50 MP + 13 MP + 5 MP Triple Rear Camera सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमेरी कैमरा with OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा , और फ्रन्ट कैमरा 32MP का मिलेगा ।
कैमरा फीचर , इस सीरीज के फोन में जो फीचर्स मिलते हैं लगभग वही मिलने वाले हैं । इस फोन के rear कैमरा से 4K @ 30 fps UHD तक की Video Recording कर सकते हैं । और फ्रन्ट कैमरा से 30fps की काफी बढ़िया रिकॉर्डिंग करने को मिलेगा ।
RAM,Storage and Processor
रैम और स्टॉरिज के लिए कई अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे बेस Varient 8GB/128GB के साथ होगा इसके अलावा अलग से कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया गया है । स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 मिलने वाला है जो काफी अच्छी बात है । और इसके प्राइस अनुसार मिलन भी चाहिए ।
Battery and Charging
इस फोन की बैटरी बैकअप बढ़िया ही मिलेगा जोकि इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी OnePlus देने वाला है । अभी के समय में कम से कम 5000 mAh की बैटरी जरूरी है । और अभी के समय में OnePlus इसे फुल्फिल करता है ।
बॉक्स में 120 वाट का फास्ट SUPERVOOC चार्जर मिलेगा , जिससे फोन काफी ज्यादा फास्ट चार्ज होगा , इस फोन में 120 वाट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है ।
Connectivity and Other Specs
सभी फीचर्स जो OnePlus अपने एक स्मार्टफोन में प्रवाइड करता है , इस फोन में भी दिए गए हैं पर Headphone Jack और FM RADIO नहीं दिया गया है । इस फोन में Dual Speakers काफी बढ़िया दिए हैं जो DolbyAtmos को सपोर्ट करते हैं । सेन्सर में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass बाकी NFC जैसे और भी बाकी फीचर्स दिए गए हैं
Extra Others
इस फोन में Android 14 दिया जाएगा और उसके ऊपर Oxygen OS 14 का लैअर मिलेगा । फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया मिलेगा और OnePlus Nord 4 एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है , उन लोगों के लिए जो एक कम्प्लीट पैकेज ऑफ ऑल फीचर एण्ड OnePlus Brand को लेना पसंद करेंगे । इस फोन साथ साथ और भी आगे आने वाले सभी फोन के बारे में पहले ही अपडेट NewsTime30 पर मिलेगा।