रिसेंटली OPPO ने रिलीस किया है ओप्पो का यह नया फोन OPPO Find X7 Ultra जो की काफी पॉप्युलर हो रहा है इसके कैमरा फीचर्स को लेकर । इस फोन को खास बनाता है इसमें लगा कैमरा जो ग्लोबल का No 1 Camera Phone बन चुका है । सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन में और भी काफी सारे कमाल के फीचर दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इसे इसका दिया हुआ कैमरा ही खास बनाता है । यह फोन अभी इंडिया के लिए जारी नहीं किया गया है। इस फोन के बारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है ।
Table of Contents
OPPO FIND X7 ULTRA SPECIFICATIONS
Performance
DESIGN & BUILD
OPPO FIND X7 ULTRA फोन का डिजाइन और बिल्ड काफी बढ़िया दिया गया है, इस फोन का बिल्ड अल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है और फोन के बैक की बात करें तो एक लेदर बैक मिलता है जो की तीन कलर में उपलब्ध है। साथ ही एक बड़ा सा कैमरा सेंसर पीछे लगा हुआ है जिसमें 4 कैमरे दिखाई देते हैं, और कोने में एक छोटा सा फ्लैश लाइट दिया गया है। इस फोन के फ्रंट साइड में काफी स्मूथ सा एक Curved डिस्प्ले और उसमें पंच होल कैमरा देखने को मिलता है ।
फोन में नीचे की तरफ सिम ट्रे, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है, साथी ऊपर के और एक स्पीकर ग्रिल और एक नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन और आईआर ब्लास्टर दिया गया है। फोन में ऊपर और नीचे के तरफ दो कट आउट से डिजाइन दिए गए हैं जो डिजाइन को काफी बेहतर बनाते हैं। फोन के लेफ्ट साइड में एक बटन और राइट साइड में वॉल्यूम लॉकर उसके नीचे पावर लॉक अनलॉक बटन दिया गया है
इस फोन के Dimensions 164.3 x 76.2 x 9.5 mm (6.47 x 3.00 x 0.37 in) और Weight 221 g (7.80 oz) है
DISPLAY
इस फोन में 6.82 inches, 113.0 cm2 (~90.3% screen-to-body ratio) का 120Hz का एलटीपीओ LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। जो 1,000,000 (1B COLOURS) रंगों को प्रोड्यूस करता है जिसका डिस्प्ले काफी कमाल का दिखाया देता है और स्मूथनेस भी काफी ज्यादा मिलती है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन (Dolby Vision ) का सपोर्ट और एचडीआर10+ (HDR10+) का सपोर्ट दिया गया है जिससे स्क्रीन का अनुभव काफी ज्यादा कमाल का मिलता है।
डिस्प्ले का ब्राइटनेस 1600 निट्स (टाइप), 2600 निट्स (HBM), { 1600 nits (typ), 2600 nits (HBM) और पीक ब्राइटनेस 4500 nits } दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल (~510 पीपीआई डेंसिटी) 1440 x 3168 pixels (~510 ppi density) दिया गया है। प्रोटेक्शन की बात करें तो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन फोन में लगा आता है।
RAM & STORAGE
OPPO FIND X7 ULTRA में स्टॉरिज के लिए 3 ऑप्शन रिलीज किए गए है :- 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM और 512GB 16GB RAM इसमे स्टॉरिज टाइप UFS 4.0 दिया गया है जोकी काफी ज्यादा फास्ट होता है । फोन में स्टॉरिज इक्स्पैन्ड करने का ऑप्शन नहीं है । इसलिए अलग से स्लॉट भी नहीं दिया गया है । अगर आप एक कैजुअल यूजर है तो इतना आपके लिए सफिशन्ट होगा जोकी इनमे से किसी भी वेरिएन्ट मे आपको स्टॉरिज की कमी नहीं होने वाली है ।
CAMERA & FEATURES
OPPO FIND X7 ULTRA फोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है , जो की इस फोन को ग्लोबल रैंकिंग में नंबर 1 पज़िशन पर लाया है । इस फोन में बैक साइड में Quad Camera Setup दिया गया है जिसमे चारों कैमरा प्राइमेरी कैमरा है । पहला कैमरा :- 50 MP, f/1.8, 23mm (wide), 1.0″-type, 1.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS के साथ और दूसरा कैमरा :- 50 MP, f/2.6, 65mm (periscope telephoto), 1/1.56″, 1.0µm, 2.8x optical zoom, multi-directional PDAF (25cm – ∞), OIS के साथ आता है , और तीसरा कैमरा :- 50 MP, f/4.3, 135mm (periscope telephoto), 1/2.51″, 0.7µm, 6x optical zoom, dual pixel PDAF (35cm – ∞), OIS के साथ आता है ,
चौथा कैमरा :- 50 MP, f/2.0, 14mm, 123˚ (ultrawide), 1/1.95″, 1.0µm, PDAF के साथ आता है । कैमरा सेटअप Hasselblad Color Calibration, LED flash, HDR, panorama फीचर्स के साथ आता है । विडिओ और रिकॉर्डिंग की बात करें तो :- 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps; gyro-EIS; HDR, 10‑bit video, Dolby Vision तक का सपोर्ट मिलता है । फ्रन्ट साइड में एक सिंगल सेल्फ़ी कैमरा :- 32 MP, f/2.4, 21mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm, PDAF के साथ दिया गया है जो Panorama फीचर के साथ 4K@30/60fps, 1080p@30fps, gyro-EIS तक को सपोर्ट करता है । तो ये फोन BEST CAMERA PHONE है ।
PROCESSOR & CHIPSET
यह फोन Android 14, ColorOS 14 के साथ आता है , OPPO FIND X7 ULTRA में चिपसेट Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) लगा हुआ है जो अभी के समय का सबसे लैटस्ट चिपसेट है । फोन के CPU की बात करें तो Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) लगा है और GPU Adreno 750 काफी पावरफ़ुल दिया गया है ।
BATTERY & CHARGING
अभी के समय में लगभग हर फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है , और OPPO FIND X7 ULTRA फोन में 5000 mAh, non-removable बैटरी लागि मिलती है जो आपके लिए एक से दो दिन तक का बैकअप दे सकती है , यह DEPEND करता है आपक उपयोग करने पर । फोन में चार्जिंग के लिए 100W wired, PD, 50% in 10 min, 100% in 26 min (advertised) दिया है साथ ही 50W wireless और 10W reverse wireless का सपोर्ट भी दे रखा है ।
OTHER SPECS
लगभग बाकी सभी जरूरी फीचर के अलावा बहुत से एक्स्ट्रा फीचर OPPO FIND X7 ULTRA फोन में पैक किया गया है , जो इस फोन को प्रीमियम फोन के रेंज मे लाता है ।
SOUND | Loudspeaker | Yes, with stereo speakers |
---|---|---|
3.5mm jack | No |
COMMS | WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, dual-band, Wi-Fi Direct |
---|---|---|
Bluetooth | 5.4, A2DP, LE, aptX HD, LHDC | |
Positioning | GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), GLONASS | |
NFC | Yes; NFC-SIM, HCE, eSE, eID | |
Infrared port | Yes | |
Radio | No | |
USB | USB Type-C 3.2, OTG |
FEATURES | Sensors | Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum |
---|---|---|
Emergency SOS via satellite (messages and calls) – available in Oppo Find X7 Ultra Satellite version (PHY120) |
टेस्टिंग स्कोर
TESTS | Performance | AnTuTu: 1994239 (v10) GeekBench: 6472 (v6) 3DMark Wild life: 17131 (offscreen 1440p) |
---|---|---|
Display | Contrast ratio: Infinite (nominal) | |
Loudspeaker | -25.0 LUFS (Very good) | |
Battery (new) | Active use score 12:47h |
Conclusion
OPPO FIND X7 ULTRA एक कैमरा स्मार्टफोन है जो एक बेस्ट कैमरा मार्केट में ऑफर करता है । ये फोन अभी इंडिया के लिए लॉन्च नहीं हो रहा है आगर आपको यह फोन चाहिए तो आपको बाहर से मांगना पड़ेगा । हो सकता है की ये फोन बाद में इंडिया के लिए भी या जाए । इस फोन को कह सकते हैं की कैमरा में फोन लगाया गया है । तो इस फोन को कैमरा लवर्स के लिए काफी जादा कमाल का बनाया गया है । इसलिए ये फोन NO 1 CAMERA PHONE है ।
Related
इस फोन के अलावा अगर आप किसी भी और फोन के बारे में जानकारी या अपडेट चाहते है तो , आप बुकमार्क कर सकते हैं NewsTime30 को । आप इस साइट को सोशल मीडिया पर भी देख सकते हैं ।