POCO F6 Launch, Features, Specifications and Price in India

POCO के फोन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं जो इंडिया में गेमिंग और कैजुअल यूसिज में फेमस है। XIAOMI के तरफ से POCO F6 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जो इसके प्राइस और परफॉरमेंस में काफी जादा दमदार होने वाला है।

poco f6 by newstime30.com

XIAOMI के तरफ से आने वाला POCO F6 फोन काफी बढ़िया होने वाला है। इस फोन में लगे 8s Gen 3 चिपसेट और इसके परफॉरमेंस से इस फोन को

POCO F6 Specifications

Design and Build

POCO F6 स्मार्टफोन का डिमेन्शन 160.5 x 74.4 x 7.8 mm (6.32 x 2.93 x 0.31 in) है और इस फोन का वैट 179 g (6.31 oz) होने वाला है। फोन में Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) मिलेगा और IP64 dust and water resistant भी होने वाला है। फोन के साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन देखने को मिलेंगे, ऊपर साइड में नॉइज़ कैन्सलैशन माइक और स्पीकर देखने को मिलेगा

फोन के फ्रन्ट में 6.67 inches का डिस्प्ले मिलेगा जो 107.4 cm2 (~89.9% screen-to-body ratio) के साथ होने वाला है। इसके डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density) होने वाला है साथ ही स्क्रीन के पर्टेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus मिलने वाला है। फ्रन्ट साइड में डिस्प्ले में पंच हॉल सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा।

फोन के बैक साइड में DUAL CAMERA सेटअप मिलने वाला है जो स्ट्रैट डिजाइन में देखने को मिलेगा , कैमरा के बगल में यूनीक डिजाइन में फ्लैश लाइट देखने को मिलेगा। काफी सिम्पल और मिनमल सा डिजाइन मिलेगा जिसपे POCO की ब्रांडिंग देखने को मिल जाएगा। इस फोन के नीचे साइड में स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और माइक्रफोन मिलने वाले हैं। हेड्फोन जैक नहीं मिलता है।

Display and Camera

POCO F6 में 6.67 inches का 107.4 cm2 (~89.9% screen-to-body ratio) वाला AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा जो 68B COLOURS को प्रडूस कर सकता है। इसका डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इस मे डिस्प्ले का पीक ब्राइट्निस 2400 nits (peak) तक मिलने वाला है, जो आउट्डोर यूसिज में भी बढ़िया विज़बल हो पाएगा। । डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density) तक होने वाला है।

इस फोन में DUAL कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे से प्राइमेरी कैमरा 50 MP, f/1.6, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS के साथ मिलेगा और दूसरा कैमरा 8 MP, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm मिलने वाला है। कैमरा परफॉरमेंस ठीक-ठाक देखने को मिलेगा जो डीसन्ट फोन और विडिओ निकालकर दे सकता है। LED flash, HDR, panorama जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। प्राइमेरी कैमरा से विडिओ 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps तक gyro-EIS के सपोर्ट के साथ कर सकते हैं।

POCO F6 स्मार्टफोन में सेल्फ़ी के लिए 20 MP, f/2.2, (wide), 0.8µm सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा से 1080p@30/60fps तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं, साथ ही सेल्फ़ी कैमरा HDR फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन के परफॉरमेंस और प्राइस के अनुसार कैमरा बढ़िया रिजल्ट निकाल कर देने वाला है।

RAM and Storage

इस फोन में रैम और स्टॉरिज के लिए इस प्रकार से ऑप्शन मिलने वाले हैं: 256GB 8GB RAM जोकी बेस वरिएंट होने वाला है , 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM और 512GB 16GB RAM तक के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस फोन में अलग से कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। स्टॉरिज टाइप UFS 4.0 होने वाला है जो काफी फास्ट रीड और राइट करने के लिए जिम्मेदार होगा।

Processor and Chipset

POCO F6 PHONE में हेवी परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए Qualcomm का SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) चिपसेट दिया गया है जो काफी जादा तगड़ा परफॉरमेंस निकलकर देने वाला है। CPU Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X4 & 4×2.8 GHz Cortex-A720 & 3×2.0 GHz Cortex-A520) और GPU Adreno 735 मिलने वाला है जो इस काम्बनैशन में पर्फॉर्म करने वाले हैं।

Battery and Charging

POCO F6 स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इस फोन में Li-Po 5000 mAh, non-removable बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो बढ़िया बैकअप दे सकती है। साथ ही इस फोन में 90W wired, PD3.0, QC3+ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Other Specs and Features

इस फोन में कलर ऑप्शन में टाइटैनीअम का ऑप्शन मिल जाएगा। काफी बढ़िया साउन्ड के लिए Stereo Speaker मिल जाता है जो 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio को सपोर्ट करता है। Wi-Fi के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, dual-band, Wi-Fi Direct मिल जाएगा। Bluetooth के लिए 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, LHDC मिलने वाला है। GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS (B1I+B1c) और NFC  (market/region dependent) मिलने वाला है। USB Type-C 2.0, OTG भी साथ होने वाला है।

साथ पर्टेक्शन के लिए Fingerprint (under display, optical), और accelerometer, gyro, proximity, compass जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

Conclusion

POCO F6 फोन को लॉन्च 23 मई को किया गया है। जिसको आप POCO की साइट पर भी देख सकते हैं। इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी फोन के लॉन्च के अपडेट और स्पेक्स,फीचर्स प्राइस के अपडेट के लिए NewsTime30 पर देख सकते हैं। बाकी इस फोन का प्राइस इंटरनेट पर या चुका है। और इस फोन के लॉन्च के समय कुछ ऑफफर्स भी मिले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top