Realme ने लो बजट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है : Realme C65 5G जो की इस बजट में काफी अच्छे फीचर के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया है । 12000 के बजट में Dimensity 6300 5G चिपसेट के साथ 120Hz का डिस्प्ले और 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी दिया गया है ।
Realme C65 5G – NewsTime30
Realme C65 5G Phone Specifications
Table of Contents
Build & Design
Realme C65 5G फोन के बिल्ड और डिजाइन को लेकर Realme ने काफी बढ़िया और अभी का ट्रेंडिंग डिजाइन देने का प्रयास किया है , यह डिजाइन रेयलमे के प्रीमियम फोन में आता है । फोन का फ्रेम प्लास्टिक का हैया जो काफी अच्छे कुआलिटी का यूस किया गया है । फोन के फ्रन्ट मे डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया गया है । फोन के लेफ्ट साइड मे वॉल्यूम बटन और राइट साइड में पावर लॉक , अन्लाक बटन है जिसमे साइड माउंटेड फिंगर्प्रिन्ट स्कैनर दिया गया है ।
फोन के नीचे साइड में हेड्फोन जैक , माइक , यूएसबी सी चार्जिंग पिन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है । फोन के बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है । बैक साइड में चार राउंडडेड कैमरा डिजाइन दिया गया है लेकिन इसमे कैमरा केवल एक ही दिया गया है , बाकी फ्लैश लाइट और सेन्सर को भी इस राउन्डेड डिजाइन के अंदर इनबिल्ड किया गया है ।
Display & Camera
इस फोन में 6.67 inches का IPS LCD Eye Comfort Display डिस्प्ले मिलता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट प्रवाइड करता है । डिस्प्ले में 500 nits का ब्राइट्नेस्स दिया गया है । (~85.1% screen-to-body ratio) Resolutio 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density) है ।
Rear Camera : – बैक साइड में 50MP का एक AI Camera दिया गया है , Lens: 5P , FOV: 80° और Aperture: f/1.8 के साथ आता है । जो ठीक ठाक पर्फॉर्म करता है । इस फोन के प्राइमेरी कैमरा से Photography :- Photo, Video, Night, Street, Pro, Pano, Portrait, Time-Lapse, Slow Motion, Text Scanner, Hi-Res, Tilt-Shift, Movie, Dual-View Video तक कर सकते हैं , और Video Recordings :
Support 1080P@30fps, 720P@30fps video recording
Support 720P@120fps Slow Motion video recording
Support 1080P@30fps Movie/Time-Lapse video recording
Support 1080P@30fps Dual-View Video video recording
तक सपोर्ट करता है ।
RAM & Storage
रैम और स्टॉरिज के लिए इस फोन में कई अलग अलगऑप्शन मिल जाते हैं : 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM जो एक नॉर्मल यूजर के लिए पर्याप्त हैं ।
Processor & Chipset
ये फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर बेस्ड है । जिसमे इंटरफेस के लिए Realme UI 5.0 दिया गया है । फोन में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 5G Chipset का Octa Core , 2.4 GHz दिया गया है । Mali-G57 MC2 GUP है ।
Battery & Charging
Realme C65 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी नॉन रेमोवेबल बैटरी मिलता है जो आसानी से लगभग 1 से 1.5 दिन तक बैकअप साधारण यूस में दे सकता है । यह फोन 15 वाट का क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है । चार्जिंग के लिए फोन के साथ चार्जर डिब्बे में मिलता है ।
Performance
Realme C65 5G Phone का ओवरॉल परफॉरमेंस एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी बेहतर निकालकर देने वाला है , लेकिन गेमिंग के लिए यह फोन थोड़ा कम परफॉरमेंस दे सकता है ।
Other Specs
सभी जरूरी फीचर्स जैसे की : Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass दिए गए हैं ।
Relates
इस फोन के अलावा आने वाले सभी नए फोन के लॉन्च और सभी जानकारी के लिए NewsTime30 को बुकमार्क कर सकते हैं ।