Samsung Galaxy F55 Launch (May 2024) Specifications,features and price in India

Samsung Galaxy F55 से पहले ही Samsung अपने कुछ सीरीज के लिए काफी ज्यादा फेमस है जिसमे “S”, “A”, “M” और “F” सीरीज आते हैं। हर सीरीज में अलग अलग सेगमेंट के स्मार्टफोन लॉन्च करता है , जिसमें से M और F सीरीज बजट सेगमेंट में आते हैं। सैमसंग इस बार Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की लॉन्च की तैयारी में है।

Samsung Galaxy F55 5G 1

सैमसंग के Galaxy सीरीज में सैमसंग इस बार बजट से फ्लैग्शिप रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है : Samsung Galaxy F55 जो काफी अछे फीचर्स और पुराने फोन मॉडेल्स के इम्प्रूव्ड वर्ज़न में आने वाला है। इस फोन के स्पेसिफिकैशन काफी तगड़े मिलने वाले हैं , क्योंकि सैमसंग अपने फोन में डिजाइन और फीचर्स को मॉडर्न टाइम के साथ इम्प्रूव कर रहा है ।

Samsung Galaxy F55 Specifications and Performance

इस फोन का परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन काफी बढ़िया होने वाला है । इस फोन के प्राइस के हिसाब से इस फोन के स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस को अंदाजा लगाया जा सकता है।

Desin and Build

इस फोन में सैमसंग ने इस बार अलग डिजाइन दिया है जो की silicon polymer eco leather डिजाइन के साथ आता है । इस फोन का फ्रेम मैटेलिक फिनिशिंग के साथ आता है। और सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज का कैमरा डिजाइन इस फोन में भी दिया गया है , जो सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज का पहचान है। फोन के लेफ्ट अपार साइड में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट का ऑप्शन दिया गया है, और फोन के राइट साइड में पावर लॉक अनलॉक बटन और वॉल्यूम बटंस दिए गए। फोन के नीचे साइड की बात करें तो यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर , माइक जैसे ऑप्शन दिए हैं। फोन के फ्रन्ट में Punch Hole Camera और Under Display Fingerprint दिया गया है।

Display and Camera

Samsung Galaxy F55 फोन में 6.7 inches का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले 1080 x 2400 pixels रेसोल्यूशन के साथ 20:9 ratio (~393 ppi density) दिया गया है। यह डिस्प्ले Always On फीचर को सपोर्ट करता है। SAMSUNG के डिस्प्ले में काफी अच्छी क्वालिटी का पैनल यूस किया जाता है, तो डिस्प्ले काफी बढ़िया देखने को मिलेगी।

फोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेन्सर f/1.8, (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, के साथ OIS के साथ आता है । और दूसरा कैमरा 8 MP का, f/2.2, 123˚ (ultrawide) और तीसरा कैमरा 2 MP का, f/2.4, (macro) दिया गया है । कैमरा की क्वालिटी बढ़िया मिलेगी । प्राइमेरी कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS, OIS के साथ सपोर्ट करता है जोकी बेहतरीन विडिओ निकलकर दे सकता है ।

फ्रन्ट कैमरा से भी 4K@30fps, 1080p@30/60fps तक की विडिओ और काफ बढ़िया क्वालिटी के फोटो भी ले सेकते हैं । सेल्फ़ी कैमरा भी काफी बढ़िया पर्फॉर्म करेगा ।

RAM and Storage

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन में रैम के लिए दो वरीएन्ट मिलेंगे 8GB और 12GB का जो अलग अलग टोटल तीन स्टॉरिज ऑप्शन के साथ मिलेंगे । स्टॉरिज के लिए इस फोन में 2 ऑप्शन मिलेंगे 128GB और 256GB का । लास्ट में रैम और स्टॉरिज के लिए टोटल तीन वरिएन्ट देखने को मिलेंगे : 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB का ऑप्शन मिलेगा ।

Battery and Charging

Samsung Galaxy F55 5G Smartphone

Samsung Galaxy F55 फोन में 5000mAh का नॉन रेमोवबल बैटरी और 45 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है ।

Conclusion

ओवरॉल ये कह सकते हैं की ये फोन काफी बढ़िया स्पेसिफिकैशन लेके आएगा जो इसके प्राइस के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी एण्ड मिड प्रीमियम के रेंज में होगा । इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी फोन के उपड़तेस के लिए जुड़ सकते हैं NewsTime30 के साथ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top