नया Vivo V40 Pro होने वाला है Vivo का दमदार स्मार्टफोन, जो ऑफर करेगा ये सारे फीचर्स

Vivo के “V” सीरीज के स्मरफोन काफी ज्यादा पोपुलर है जो बढ़िया स्पेक्स के साथ साथ परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं, इस सीरीज के प्रीमियम रेंज में Vivo V40 Pro लॉन्च के बारे में जानकारी इंटरनेट पर देखने को मिल रही है। इस फोन के लॉन्च के बारे में काफी जल्द ही NewsTime30 पर अपडेट देखने को मिलने वाला है।

Vivo V40 Pro
Source: Vivo

para

Design and Build

Vivo ने इस फोन के डिजाइन को काफी बढ़िया और प्रीमियम बनाने पर काम किया है, हालांकि यह फोन प्रीमियम रेंज में होने वाला है, जोकि इस फोन के डिस्प्ले हो या इस फोन का बैक साइड। इस फोन के बैक साइड में प्लेन डिजाइन रोउंडेड डिजाइन दिया है। फोन के फ्रन्ट में भी Curved डिस्प्ले दिया है। ओवरॉल इन हैन्ड फ़ील काफी प्रीमियम होने वाला है। बैक साइड में डूल कैमरा यूनीक डिजाइन के साथ रिंग लाइट भी दिया गया है।

Vivo V40 Pro Specifications

Vivo V40 Pro by Newstime30.com

Vivo V40 Pro मे 12GB RAM तक होगी जो ग्राहक की जरूरत के अनुसार 512gb तक जाती है पीछे की तरफ कैमरा को प्रतियेक मुखीय अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेन्सर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप द्वारा Execute किए जाने की उम्मीद है तीनों 50mp का है अचारियाजनक रूप से इस डिवाइस मे Dual फ्रन्ट कैमरा सेटअप होने वाला है माना जाता है की इस डिवाइस मे 144 हैटज रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स है।

Display

इस फोन में 6.78 inches FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और Punch Hole डिजाइन के साथ आता है, जिससे डिस्प्ले का इक्स्पीरीअन्स काफी स्मूद देखने को मिलने वाला है। इस फोन का Screen Resolution 1260 x 2800 pixels मिलेगा। स्क्रीन का Aspect Ration 20:09 और पिक्सेल डेन्सिटी 453 ppi होने वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रैशन 89.91% होगा।

Vivo V40 Pro

Camera

Rear में फ्लैश रिंग के साथ आने वाला, काफी उनीक डिजाइन के साथ इस फोन का बैक कैमरा दिया गया है। Vivo V40 Pro 5G फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमेरी सेन्सर 64MP और बाकी दो कैमरा 50MP+50MP के सेन्सर के साथ आता है। इस फोन का कैमरा काफी तगड़ा देखने को मिलेगा जिसका कारण है इस फोन में लगे सेन्सर IMX920, CMOS image sensor और Exmor-RS CMOS Sensor देखने को मिलेगा जिससे फोटो और विडिओ क्वालिटी बहुत बढ़िया मिलने वाली है।

Vivo V40 Pro
Credit:- @TECHGYAN

Processor

फोन के परफॉरमेंस में कोई रुकावट नहीं मिलने वाली है, क्योंकि इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra चिपसेट मिलने वाला है, जिसका परफॉरमेंस तगड़ा देखने को मिलने वाला है। इस चिपसेट में GPU – Mali-G610 MC6 और CPU – Octa core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) मिलने वाला है। चिपसेट टेक्नॉलजी 4 nm पर बेस्ड है।

यूजर इंटरफेस Vivo के तरफ से आने वाला Funtouch OS मिलने वाला है जोकि Android 14 पर बेस्ड होने वाला है।

IMG_20240706_193259

Vivo V40 Pro Launch and Price in India

NewsTime30 पर इस फोन के लॉन्च को लेकर काफी जल्द अपडेट मिलने वाला है। ये फोन इंडिया मे 7 मार्च 2025 को होगी, और इसका vivo v40 की किंमत भारत मे रु 39,999 यह किंमत इटरोडार्सी वेरियंट के लिए है और टॉप वेरियंट के लिए यह किंमत 45,999 तक बढ़ने की उम्मीद है ये फोन 7 मार्च 2025 मे लॉन्च होगा।

सभी एक्स्ट्रा फीचर्स के अलावा सभी जरूरी फीचर्स इस फोन में भरपूर मिलने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top