भारत में VIVO के तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है : VIVO X FOLD 3 और यह फोन VIVO के फोल्ड सीरीज के अंदर आता है। VIVO के फ़ोल्डबल फोन इस सीरीज में ही आते हैं। इस फोन के लॉन्च, प्राइस और स्पेसिफिकैशन के बारे में सभी हाइलाइट की स्पेक्स और फीचर इस पोस्ट में दिया गया है।
VIVO X FOLD 3 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकैशन के बारे से बहुत सी जानकारी सामने है , जो इस फोन को लॉन्च से पहले काफी पोपुलर बना सकती है। इस फोन के प्राइस के अनुसार इस फोन में काफी सारे फीचर और स्पेसिफिकैशन पैक किया गया और डिजाइन जैसी चीजों को भी काफी ध्यान दिया गया है। तो इस फोन के बारे में सभी जानकारी NewsTime30 के इस पोस्ट में नीचे दिया गया है।
VIVO X FOLD 3 SPECIFICATIONS
VIVO X FOLD 3 DESIGN AND BUILD
Vivo X Fold 3 का डिजाइन और बिल्ड काफी बढ़िया है, जोकी इस फोन के प्राइस सेगमेंट मे होना चाहिए। फोन का बिल्ड Carbon fiber hinge से बना है। फोन का डिजाइन काफी लोगों को बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इस फोन में बैक साइड में ग्लॉसी फिनिश के साथ कैमरा सेटअप वाच के डिजाइन में दिया गया है जो काफी अट्रैक्टिव लगता है।
DISPLAY AND CAMERA
अब जोकी Vivo X Fold 3 एक फ़ोल्डबल फोन है इसलिए इस आपको दो डिस्प्ले मिलने वाला है। फोन फोन में 8.03 inches का बड़ा सा Foldable डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले लगा है जो 1B colors को प्रडूस करता है। इस डिस्प्ले में कलर काफी बढ़िया और डीप देखने को मिलते हैं। 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 2200 x 2480 pixels (~413 ppi density) के रेसोल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision, 4500 nits (peak) तक का सपोर्ट इस डिस्प्ले में मिल जाएगा।
लगभग यह कह सकते हैं की इस फोन का डिस्प्ले स्मूद इक्स्पीरीअन्स के साथ फ़ोल्डबल होने से काफी प्रीमियम इक्स्पीरीअन्स देगा। और दूसरा Cover Display है जो 6.53 inches का 1172 x 2748 pixels रेसोल्यूशन, 21:9 ratio के साथ 120Hz का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है जो HDR10+, Dolby Vision, 4500 nits (peak) तक सपोर्ट करता है।
CAMERA PERFORMANCE
फोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला और प्राइमेरी कैमरा 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.49″, PDAF, Laser AF, OIS के साथ आता है, दूसरा कैमरा 50 MP, f/1.9, (telephoto), 1/2.93″, PDAF, 2x optical zoom के साथ आता है और तीसरा कैमरा 50 MP, f/2.0, 119˚ (ultrawide), 1/2.76″, PDAF मिलता है, जो आपके फोटोग्राफी और विदेओग्राफी में काफी बढ़िया रिजल्ट देंगे।
मेन कैमरा से विदेओग्राफी 8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS तक कर सकते हैं। इस फोन में Cover Display के साथ-साथ Cover Camera और Selfie Camera भी दिया गया है जो दोनों कैमरा 32 MP, f/2.4, (wide) कैमरा है और इनसे रेकॉर्डिग 1080p@30fps तक कर सकते हैं।
RAM AND PROCESSOR
Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में रैम और स्टॉरिज के लिए चार अलग ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमे 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM वारिएन्ट के ऑप्शन मिलते हैं। फोन का स्टॉरिज टाइप लैटस्ट UFS 4.0 है जो काफी ज्यादा फास्ट है और जिससे आपके फाइल या एप को ओपन करने और रीड राइट करने की स्पीड काफी ज्यादा फास्ट और स्मूद होगा।
यह फोन Android 14, OriginOS 4 साथ आता है, फोन में चिपसेट की बात करें तो Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) का पावरफ़ुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो Octa-core (1×3.2 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510 – CPU और Adreno 740 – GPU के साथ आता है। काफी तगड़ी परफॉरमेंस निकाल कर ये फोन देने वाला है। जो गमर्स को भी काफी संतुष्ट करेगा।
BATTERY AND CHARGING
इस स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप बढ़िया मिलेगी क्योंकि फोन में Si-Ca 5500 mAh, non-removable बैटरी दिया गया है जो 1 से 2 दिन तक का बैकअप मिल जाएगा और इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 80W wired फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। REVERSE WIRELESS चार्जिंग , जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
OTHER FEATURES
VIVO X FOLD 3 फोन में सभी ईसेन्चल और एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए हैं । Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, tri-band, Wi-Fi Direct, ब्लूटूथ 5.3, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, aptX Lossless, GPS GPS (L1+L5), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5) और NFC जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाकी प्राइवसी पर्टेक्शन के लिए Fingerprint (side-mounted) Face Lock जैसे और भी accelerometer, gyro, proximity, compass और USB Type-C 3.2 Gen 2, OTG दिया गया है। स्पीकर with stereo speakers के साथ आते हैं जोकी 24-bit/192kHz Hi-Res audio Snapdragon Sound के साथ आते हैं तो साउन्ड क्वालिटी प्रीमियम मिलेगा।
CONCLUSION: PRICE AND AVAILABILITY
VIVO के VIVO X FOLD 3 फोन को लॉन्च होने के बारे में जानकारी मिली है और यह फोन मई 2024 में लॉन्च होगा और इस फोन को आप VIVO के अफिशल साइट के साथ सतह AMAZON जैसी साइट पर भी देख सकते हैं। इस फोन के प्राइस के बारे में जो अनुमान लगा सकते हैं वह About 900 EUR हो सकता है जो की भारतीय रुपये में लगभग 80,000 रुपये तक मिलेगा जोकी इस फोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकैशन को मीट करता है। इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी नए और अप्कमींग स्मार्टफोन के अपडेट और जानकारी को NewsTime30 पर देख सकते है।