Vivo के तरफ से आने वाले X100 सीरीज में एक जबरदस्त फोन Ultra Linup में देखने को मिलने वाला है जो है VIVO X100 ULTRA और इस फोन के लॉन्च,प्राइस और स्पेसिफिकैशन के बारे में सभी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है। इस फोन को स्पेशल कैमरा फोन बनाने के लिए ZEISS से कलैबरैशन करके बनाया गया है।
VIVO X100 ULTRA फोन के खास फीचर्स और हाइलाइट स्पेसिफिकैशन की पूरी जानकारी इस पोस्ट में है जिससे आप इस फोन के एक्सपेक्टेड और आने वाले स्पेक्स को भी जान पाएंगे. इस फोन के लौच डेट को लेकर इक्स्पेक्ट किया जा सकता है की ये फोन 28 मई 2024 तक (28 MAY, 2024) तक रिलीज हो सकता है। और यह VIVO के प्रीमियम फोन के रेंज में रहेगा इसलिए इसका प्राइस लगभग 85,000 से 90,000 रुपये तक में हो सकता है।
VIVO X100 ULTRA SPECIFICATIONS
Table of Contents
Build and Design
अब जोकी VIVO X100 ULTRA एक प्रीमियम सीरीज का स्मार्टफोन है इस लिए इस फोन के बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस फोन के इन हैन्ड फ़ील काफी प्रीमियम होने वाला है। इस फोन के फिज़िकल डिजाइन के बारे में बात करें तो इस फोन के डिमेन्शन 164.1 x 75.6 x 9.2 mm (6.46 x 2.98 x 0.36 in) है। इस स्मार्टफोन का WEIGHT 229 g (8.08 oz) होने वाला है, इसलिए यह स्मार्टफोन थोड़ा भारी जरूर फ़ील हो सकता है।
फोन के फ्रन्ट में 6.78 inches का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें PUNCH HOLE डिजाइन में सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन के ऊपर साइड में नॉइज़ कैन्सलैशन माइक और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा जिसके साथ प्रीमियम टेक्स्ट भी लिखा मिलेगा, इस फोन के नीचे साइड में माइक्रफोन, TYPE-C चार्जिंग पोर्ट, सिम-ट्रे और स्पीकर ग्रिल मिलने वाला है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन देखने को मिलेंगे, साथ ही फोन के लेफ्ट साइड में फोटो क्लिक के लिए बटन मिल सकता है।
VIVO X100 ULTRA फोन के बैक साइड की बात करें तो रोलेक्स वाच डिजाइन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और ZEISS का ब्रांडीग मिलने वाला है। इस डिजाइन के बाहर साइड में फ्लैश लाइट मिल सकता है। फोन के बैक साइड का डिजाइन काफी प्रीमियम होने वाला है साथ VIVO की ब्रांडिंग नीचे साइड में मिल जाएगा।
Display and Camera
इस फोन में 6.78 inches का 111.4 cm2 (~89.8% screen-to-body ratio) वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 1B colors को प्रडूस कर सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ Dolby Vision और HDR के सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। इसके डिस्प्ले का पीक ब्राइट्निस लेवल 3000 nits (peak) देखने को मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 440 x 3200 pixels, 20:9 ratio (~517 ppi density) तक देखने को मिलेगा।
VIVO X100 ULTRA स्मार्टफोन में सबसे खास इसका कैमरा होने वाला है जो काफी तगड़े स्पेसिफिकैशन और फीचर्स के साथ आने वाला है। इस फोन के बैक साइड में प्राइमेरी कैमरा 50 MP, f/1.8, 23mm (wide), 1/0.98″, 1.6µm, PDAF, Laser AF, gimbal OIS के साथ भरपूर स्पेक्स के साथ आता है, और इस फोन में सबसे मैन कैमरा है 200 MP, f/2.7, 85mm (periscope telephoto), 1/1.4″, 0.56µm, PDAF, OIS, 3.7x optical zoom के साथ आने वाला इस कमरा के बारे में बहुत सी जानकारी है, और साथ ही तीसरा कैमरा 50 MP, f/2.2, 14mm, 116˚ (ultrawide), 1/2.0″, 0.8µm, AF का देखने को मिलेगा।
इस फोन के बैक कैमरा में Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, LED flash, panorama, HDR, 3D LUT import 8K@30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p, gyro-EIS, Cinematic mode (4K), Dolby Vision HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कैमरा परफॉरमेंस में काफी ज्यादा तगड़े रिजल्ट निकाल कर देने वाले है।
फ्रन्ट साइड में 50 MP, f/2.5, (wide), 1/2.76″, 0.64µm, AF सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जो HDR को सपोर्ट करता है जो 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps तक के रिजल्ट काफी आसानी से और बेहतरीन क्वालिटी प्रवाइड करने वाला है।
RAM and Storage
VIVO X100 ULTRA फोन में रैम और स्टॉरिज के लिए कुछ ऑप्शन मिलने वाले है : 256GB 12GB RAM के 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM तक का ऑप्शन आपको मिलने वाले हैं। जोकी इसके प्राइस के हिसाब से अलग – अलग वेरिएन्ट देखने को मिलेंगे। स्टॉरिज टाइप UFS 4.0 मिलेगा जिससे रीड और राइट के स्पीड काफी ज्यादा मिलने वाली है। अलग से स्टॉरिज इक्स्पैन्ड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
Processor and Chipset
VIVO X100 ULTRA स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है जो Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520) CPU और Adreno 750 GPU के साथ आने वाला है। इस प्रोसेसर काम्बनैशन में काफी ज्यादा परफॉरमेंस और बढ़िया ग्राफिक्स देखने को मिलेगा जोकी यूजर इक्स्पीरीअन्स को बहुत बेहतरीन बनाएगा। बैटरी बचत भी होगा जोकी चिपसेट का साइज़ काम है इसलिए चार्जिंग खपत भी काम होने वाला है।
Battery and Charging
VIVO X100 ULTRA फोन में Si/C 5500 mAh, non-removable बैटरी मिलेगा जो लंबे समय तक बैकअप देने वाला है, साथ ही चार्जिंग के लिए इस फोन में 80W wired फास्ट चार्जिंग और 30W wireless चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। रीवर्स चार्जिंग के लिए Reverse wired सपोर्ट दिया गया है।
Other Features
फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band, ब्लूटूथ 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, aptX Lossless, LHDC, पज़िशनिंग के लिए GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5),GLONASS और NFC फीचर्स दिए गए हैं। USB Type-C 3.2, OTG, सेंसोर्स में Dual screen fingerprint (under display, ultrasonic), accelerometer, gyro, proximity,compass, color spectrum और Emergency SOS via satellite (calls, messages) – 16GB + 1TB model only
पर्टेक्शन के लिए IP69/IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min) मिल जाएगा।
Price and Availability in India
VIVO X100 ULTRA फोन के प्राइस को लेकर यह इक्स्पेक्ट कर सकते हैं की यह फोन लगभग 75,000 से लेकर 90,000 तक के रेंज में देखने को मिल सकता है। और इस फोन को लॉन्च के बाद कई प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं। VIVO के अफिशल साइट पर भी इसे देख सकते हैं। इस फोन के अलावा आगे आने वाले सभी नए स्मार्टफोन के लॉन्च, प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारे में अपडेट रहने के लिए NewsTime30 पर देख सकते हैं।